आरोपी ने अपने आप को गैंगस्टर जग्गू का करीबी बताते हुए अज्ञात नंबर मैसेज भेज की फिरौती की मांग…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब की मशहूर सूफी सिंगर नूरां सिस्टर्स को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से मैसेज भेज फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों के अनुसार सुल्ताना नूरां के पति ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि सुल्ताना नूरा के निजी फोन पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था जिसमें आरोपी ने अपने आप को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी बताते हुए फिरौती की मांग की है। इतना ही नहीं, मैसेज में फिरौती का पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत के आधार पर जालंधर पुलिस ने इस मामले में जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने फोन नंबर को साइबर सेल को सौंप दिया है जिससे पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त नंबर कहां का है व उसका सरवर कहां से चल रहा है। इन सभी पहलुओं की जांच के बाद पुलिस मामले में अगली कार्रवाई करेगी।