बुधवार को कुछ युवकों ने हुडदंगबाजी करते हुए चढ़ा दी थी मां- बेटी पर कार…. आरोपी हर्ष शर्मा खिलाफ 304 ए का मामला दर्ज
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बीते दिन रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर बैठी मां-बेटी पर कार चालक ने कार चढ़ा दी थी व इस दर्दनाक हादसे में 8 साल की नव्या की दोनों टांगे टूट गई थी। नव्या को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज उस 8 साल की मासूम की मौत हो गई है।
जीआरपी पुलिस ने मां प्रियंका के बयानो के आधार पर दिल्ली के शहादरां के रहने वाले 25 साल के आरोपी हर्ष शर्मा के खिलाफ 304 ए का मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष दिल्ली के शहादरां का रहने वाला है। वह जालंधर में अपनी नानके घर में किसी की शादी में आया हुआ था। इसी दौरान वह रेलवे स्टेशन के बाहर मस्ती कर रहे थे।
इसी दौरान कार मोड़ते समय युवक ने फुटपाथ पर खड़ी मां-बेटी पर कार चढ़ा दी। हादसे में नव्या की मौत हो गई है। मां के बयानों के आधार पर आरोपी हर्ष पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि उसके तीन दोस्त अभी भी फरार चल रहे है। नव्या की मृत्यु होने से उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहर में हर कोई इस मासूम की मृत्यु पर अपना दुख प्रग्ट कर रहा है।