मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में टाटा स्टील द्वारा लगाए जाने वाले देश के सबसे बड़े स्टील प्लांट का रखा नींव पत्थर

आज की ताजा खबर पंजाब

सीएम मान बोले, मेरा किसी तरह की रेत खन्न, ट्रांसपोर्ट व ढाबों में हिस्सा नहीं, यदि हिस्सा है तो लोगों के दुख-सुख में…

टाकिंग पंजाब

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में टाटा स्टील प्लांट का नींव पत्थर रखा। दरअसल, टाटा स्टील के चेयरमैन अशीष अनुपम, लुधियाना प्रोजेक्ट चीफ सरोज, उप-प्रधान कॉर्पोरेट टाटा स्टील प्रोजेक्ट चाणक्य ने इस प्लांट में रुचि दिखाई थी। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा ये देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट लुधियाना में लगाया जा रहा है। वह टाटा हाउस के मुंबई दफ्तर में गए तो उन्होंने देखा कि टाटा का दफ्तर अपने-आप में एक आजादी का म्यूजियम बना है। टाटा एक देशभक्त कंपनी है।        115 एकड़ में ये प्लांट लगाए जाने से राज्य और देश दोनों को बल मिलेगा व बिना किसी पॉल्यूशन के यहां स्टील बनेगा। उन्होनें आगे कहा कि टाटा के आने के बाद अब अन्य कंपनियों का भी आगमन होगा। जमशेदपुर के बाद ये सबसे बड़ा प्लांट पंजाब में लग रहा है जिससे 2600 लोगों को रोजगार मिलेगा। हाईवे से 1 किलोमीटर की दूरी पर ये प्लांट बनेगा। इस प्लांट से हाईवे को सरकार लिंक करवाकर देगी, ताकि टाटा को किसी तरह की दिक्कत न आए। 57 हजार करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट सरकार के पास आ रही है। जिसमें से 2600 करोड़ आ चुके हैं।       इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि अब पंजाब में एयर इंडिया को टाटा चलाएगा, जिसका नाम टाटा स्काई होगा। सबसे पहले अमृतसर व मोहाली से टोरंटो आदि तक फ्लाइटें शुरू होंगी। पंजाब की धरती बरकत देती है। इस धरती से किसी को भी घाटा नहीं पड़ सकता। इंडस्ट्रीलिस्ट भी किसानों की तरह ही अन्नदाता है। टाटा को हर तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने में सरकार सहयोग देगी।        सीएम मान ने जमीन देने के लिए पंचायतों का भी धन्यवाद किया व कहा कि हलका साहनेवाल में युवाओं के लिए नौकरियां लेने का ये बड़ा मौका है। टाटा स्टील में सबसे पहले रोजगार उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने अपने गांव की जमीनें दी हैं। मेरा सपना है कि पंजाब के युवाओं के हाथों से नशे के टीके की जगह काम पर जाने वाला टिफन हो। मेरा किसी तरह की रेत खन्न, ट्रांसपोर्ट व ढाबों में हिस्सा नहीं है, यदि हिस्सा है तो लोगों के दुख-सुख में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *