वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। छात्रों को उनकी संस्था के प्रति जिम्मेदारियाँ समझाने के मंतव से सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, फ्रेंड्स कॉलोनी ब्रांच में शपथ ग्रहण और बैच सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर गुरु गोबिंद सिंह हाउस में कनिका, सिद्धांत को कैप्टन, मोहित, करन को वाईस कैप्टन, महाराजा रणजीत सिंह हाउस में कशिश, हिमांशु को कैप्टन, बबिता, नर्मदा को वाईस कैप्टन चुना गया।
छत्तरपत्ती शिवाजी हाऊस में मुस्कान, विशु को हाउस कैप्टन, अदिति, अमित को वाईस कैप्टन, महाराणा प्रताप हाउस में कार्तिक, तान्या को कैप्टन, गरिमा, दिया को वाईस कैप्टन चुना गया। इस अवसर पर भिन्न-भिन्न कक्षाओं के मॉनिटर चुने गए। इसके अतिरिक्त सभी चुने गए छात्रों, स्टाफ मेंबर्ज़ द्वारा संस्था में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहने के लिए शपथ ग्रहण की। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह द्वारा छात्रों को बैचेस और सैशे से सन्मानित किया गया और उनकी संस्था के प्रति ज़िम्मेदारियों के बारे में बताया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभकामनाऐं दीं।