पासपोर्ट रैंकिंग में सिंगापुर पासपोर्ट का दबदबा कायम.. मिला सबसे ताकतवार पासपोर्ट का खिताब

आज की ताजा खबर विदेश

साल 2023 में भारत 80वें स्थान से ऊपर उठ 82वें स्थान पर पहुंचा भारत.. पाक का पासपोर्ट चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करने वाले ऑर्गेनाइजेशन ​​​​​​​हेनली एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में जहां सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट है, वहीं इस रैंकिंग में भारत को 82वां स्थान मिला है। इससे पहले जनवरी में जारी हुए इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में 5 स्थान की गिरावट आई थी, लेकिन साल 2023 में भारत 80वें स्थान पर था। इस साल जनवरी में जारी हुए इंडेक्स के मुकाबले भारत की रैंकिंग में 3 पायदान का इजाफा हुआ है।    भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा फ्री एंट्री है। अगर सबसे ताकतवार पासपोर्ट की बात करें तो इस लिस्ट में पहला स्थान सिंगापुर के पासपोर्ट को मिला है, जिस पर 195 देशों में वीजा फ्री एंटी है। दूसरे स्थान पर जापान के साथ फ्रांस, इटली, जर्मनी और स्पेन है जहां के पासपोर्ट से 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा 191 देशों में फ्री वीजा एंट्री के साथ ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, साउथ कोरिया और स्वीडन तीसरे स्थान पर रहे। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डाटा के आधार पर जारी की गई है।   इसके साथ ही अगर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो उसके पास दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है। पाकिस्तान की पासपोर्ट रैंकिंग 100 है व यहां के नागरिक 33 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि करीब 2 साल से जंग की मार झेल रहे यूक्रेन का पासपोर्ट न सिर्फ भारत, बल्कि रूस के पासपोर्ट से भी ज्यादा पावरफुल है। हेनली एंड पार्टनर्स की रैंकिंग में यूक्रेन के पासपोर्ट को 30वां स्थान मिला है। यहां के नागरिक 148 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं। वहीं रूस के पासपोर्ट की रैंकिंग मात्र 45 है। रूसी नागरिक 116 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं।   इसके अलावा 10 महीनों से हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल की पासपोर्ट रैंकिंग मात्र 18 है। इस लिस्ट में सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान का पासपोर्ट 103वीं रैंक के साथ दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट है। अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर सिर्फ 26 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। इसका कारण यह है कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन आने के बाद से यहां के लिए ट्रेवल पाबंदियों में काफी इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि साल में दो बार यह पासपोर्ट रैंकिंग जारी की जाती है। पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में इंडेक्स जारी किए जाते हैं।     हेनली पासपोर्ट वीजा इंडेक्स की वेबसाइट के मुताबिक पूरे साल रियल टाइम डेटा अपडेट किया जाता है व वीजा पॉलिसी में बदलाव भी ध्यान में रखे जाते हैं। रैंकिंग इस आधार पर तय की जाती है कि किसी देश का पासपोर्ट होल्डर कितने दूसरे देशों में बिना पूर्व वीजा हासिल किए यात्रा कर सकता है। इसके लिए उसे पहले से वीजा लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कई देश वीजा फ्री ट्रैवल का ऑप्शन भी देते हैं। इसका मतलब यह है कि उस देश में कुछ खास देशों के लोग बिना वीजा के भी जा सकते हैं। हालांकि इसकी शर्तें तय रहती हैं।

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *