वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी सभी को इस महोत्सव की शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, धीना में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। छात्र स्कूल परिसर में रंग-बिरंगे पहरावे में आए थे। इस अवसर की ख़ुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी। इस शुभ अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने विभिन्न अनुष्ठानों द्वारा एक साथ हो कर भगवान गणेश जी की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्रों ने कार्यक्रम के शुरुआत में श्री गणेशा भजन पर नृत्य किया जिस से स्कूल का माहौल भक्ति से भर गया। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा गणपति जी की मेहमा मधुर भजन, एवं पोस्टर बनाकर प्रस्तुत की गई। इस उत्सव पर ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गणपति जी का आशीर्वाद ग्रहण किया और सभी को इस महोत्सव की शुभ कामनाएं दी।