केंद्र सरकार द्वारा 26 जनवरी की झांकियों को रिजेक्ट करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोला केंद्र पर हमला…

आज की ताजा खबर पंजाब

इस दौरान 1 जनवरी को खरीदे गए गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट के विरोध का भी सीएम मान ने दिया करारा जवाब…

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहकारिता विभाग में नियुक्त होने वाले 520 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में पहुंचे जहां उन्होनें युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का दावा है कि अब तक उनके कार्यकाल में 40 हजार पदों पर युवाओं को नौकरी दी गई है व उनके कार्यकाल में हुई किसी भी भर्ती में कोई खामी सामने नहीं आई है। सीएम मान ने इस दौरान 1 जनवरी को खरीदे गए गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि वे तो पंजाब के अन्य दो प्राइवेट प्लांट भी खरीदने के लिए तैयार बैठे हैं।

      जिस थर्मल प्लांट से उन्हें 7.05 रुपए में बिजली मिल रही थी, 1 जनवरी से उसी प्लांट से 4.5 रुपए में बिजली बन रही है। साल 2015 से बंद झारखंड कोयले की खान को आम आदमी पार्टी की सरकार ने खुलवाया। जहां से इतना कोयला निकलता है कि हमें कई बार माइनिंग रोकनी पड़ रही थी। सीएम मान ने आगे कहा कि इस माइन का नियम है कि यहां से निकलने वाला कोयला सिर्फ सरकारी थर्मल प्लांट में प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन पंजाब के 5 में से सिर्फ दो थर्मल प्लांट ही सरकारी थे। पंजाब सरकार ने तीसरा खरीदा है, ताकि झारखंड से आने वाले कोयले को इसमें प्रयोग किया जाए। इससे लोगों को सस्ती बिजली मिल सके।      हम तो अगले दो और थर्मल प्लांट भी खरीदना चाहते हैं। इनके साथ महंगे एग्रीमेंट हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा 26 जनवरी की झांकियों को रिजेक्ट करने को लेकर केंद्र पर जमकर हमला बोला। केंद्र पर सवाल खड़े करते हुए सीएम मान ने कहा कि 26 जनवरी के बाद पंजाब की तैयार झांकियों को वे गांव-गांव लेकर जाएंगे व पूछेंगे, इसमें गलत क्या है।       देश की आजादी में 90 प्रतिशत योगदान पंजाबियों का रहा है। ये कैसे हमारे बिना शहीदी दिवस मना सकते हैं। हमारी झांकियों को रिजेक्ट कर दिया गया। पहली झांकी में भगत सिंह, सुखदेव गुरु, लाला लाजपत राय व शहीदों को दिखाया था। दूसरी झांकी माई भागो, पहली सिख वॉरियर लेडी के बारे में थी। उनके नाम से मोहाली में चल रहे महिला फौज ट्रेनिंग सेंटर को चलता दिखाया था। पंजाब का कल्चर दिखाया, इसे रिजेक्ट कर दिया लेकिन हम रुकेंगे नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *