क्रिकेटर व आप सांसद हरभजन सिंह ने दी हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम को 15.60 लाख की ग्रांट

आज की ताजा खबर खेल

सचिव रितिन खन्ना ने सांसद हरभजन सिंह व जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल का किया धन्यवाद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। क्रिकेटर एवं आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपने एमपीलैड फंड से 15.60 लाख रुपए की ग्रांट रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में बन रहे जिम्नेजियम के लिए नई आधुनिक मशीनरी खरीदने के लिए दी है। इस संबंधी पत्र सांसद हरभजन सिंह ने डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना को सौंपा। इस बारे में जानकारी देते हुए रितिन खन्ना ने बताया कि डीबीए के पास नई मशीनरी खरीदने के लिए फंड की कमी थी। इस संबंधी सांसद हरभजन सिंह से मुलाकात कर उनसे ग्रांट के लिए आग्रह किया गया था।      दरअसल हरभजन सिंह का हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम से पुराना नाता है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह यहां बैडमिंटन खेलने एवं फिटनेस ट्रेनिंग के लिए आते थे। रितिन खन्ना ने बताया कि हरभजन सिंह ने हमारे आग्रह को तुरंत स्वीकार कर डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए कि फंड पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दिए जाएं। इस ग्रांट से स्टेडियम के नए जिम में विश्वस्तरीय जिम्नेजियम उपकरण लिए जाएंगे जिनमें ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर, साइकिल, केबल क्रॉस और विभिन्न प्रकार की मशीनरी शामिल होगी। इस मशीनरी से खिलाडिय़ों को बहुत लाभ होगा क्योंकि बैडमिंटन खिलाडिय़ों के लिए वेट ट्रेनिंग बहुत जरूरी होती है।       मशीनरी के अभाव में खिलाडिय़ों की सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं हो पाती थी। सचिव रितिन खन्ना ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, आईएएस का भी धन्यवाद किया जिन्होंने यह ग्रांट दिलवाने में डीबीए की सहायता की। ज्ञात रहे कि पिछले 4 साल में 85 लाख रुपए स्टेडियम के कायाकल्प पर खर्च हो चुके हैं और इस कायाकल्प में नए सिंथेटिक कोर्ट, योगा एरोबिक्स सेंटर, फिजियोथेरपी सेंटर, स्पोट्र्स शॉप और रेस्टोरेंट शामिल है। इसके अलावा डिस्ट्र्क्टि बैडमिंटन एसोसिएशन जिला, राज्यस्तरीय और नॉर्थ जोन जैसे प्रमुख टूर्नामेंट करवा चुकी है जिसमें खिलाडिय़ों को लाखों रुपए के नकद व अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *