मायूस दिखे दलेर मेहंदी… जेल में सौंपा गया मुंशी का काम
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को राहत ना देते हुए कहा कि मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। दलेर मेहंदी ने कबूतरबाजी केस में 2 साल कैद की सजा के खिलाफ पिटीशन दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने उनकी सुनवाई के दौरान पूछा कि दलेर मेहंदी को जेल में रहते कितना समय हुआ? इस पर मेहंदी के वकील ने कहा कि अभी कुछ ही समय हुआ है। इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।
दलेर ने कबूतरबाजी केस में सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी। पिछले कुछ दिनों से दलेर को पटियाला की सेंट्रल जेल में पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के साथ जेल में रखा गया है। जेल जाने के बाद दलेर मेंहदी काफी मायूस हैं तो वहीं नवजोत सिद्धू ने उनका हौंसला बढ़ाया। वह जेल में स्पेशल डाइट के बजाय वहीं का रूटीन खाना खा रहे हैं। जेल में दलेर मेंहदी को मुंशी का काम सौंपा गया है, वह बैरक के अंदर से ही काम करेंगे। रोजाना जेल कर्मचारी उन्हें रजिस्टर देंगे, जिनका काम कर वह वापस लौटाएंगे।