अख़बार के संपादक की तारीफ करने से नाराज हुई सरकार.. मंत्री को कर दिया मंत्री मंडल से बाहर

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पंजाब सरकार के निकाय मंत्री इंदरबीर सिँह निज्जर का इस्तीफा.. 2 विधायको की लग सकती है लाटरी 

टाकिंग पंजाब 

चंडीगढ़। एक अख़बार के संपादक के हक़ में बोलना पंजाब की आप सरकार के निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर का नुकसान कर गया। सूत्रों की माने तो इंदरबीर सिंह निज्जर का ऐसा करना पंजाब सरकार को रास नहीं आया, जिसके बाद स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर का इस्तीफा हो गया है।   सीएम भगवंत मान की तरफ से उनके इस्तीफे को शीघ्र स्वीकृति के लिए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो राज्यपाल को भेजे पत्र में भगवंत मान ने कहा है कि निजी कारणों से मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने वाले डॉ. निज्जर का इस्तीफा जल्द स्वीकार कर लिया जाए। इंदरबीर निज्जर के इस्तीफे का कारण जो निकल कर सामने आ रहा है वो यह है कि वह हाल ही में अमृतसर में शहीद स्मारक के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।   इस दौरान स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ शब्दों में कहा था कि डॉ. हमदर्द का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर इसके निर्माण में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच निचले स्तर के ठेकेदारों या अन्य निचले स्तर के कर्मचारियों पर ही होनी चाहिए थी। बस यह ही बयान इंदरबीर सिंह निज्जर को महंगा पड़ गया व उनका इस्तीफा हो गया है। इंदरबीर सिंह निज्जर के इस्तीफे के बाद अब 2 विधायको की लाटरी निकलनी तय मानी जा रही है।   मुख्यमंत्री ने नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर करतारपुर से विधायक बलकार सिंह और लंबी से विधायक गुरमीत सिंह खुडिया के नाम का प्रस्ताव रख दिया है। उन्होंने राज्यपाल से 31 मई को सुबह 11 बजे पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने की अनुमति देने का अनुरोध भी किया है। अगर आज की रात सभी कुछ ठीक रहा तो कल बलकार सिंह और गुरमीत खुड्डिया के सर पर केबिनेट मंत्री का ताज सज सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *