गवर्नर बनवारी लाल ने दिलाई दोनों विधायको को शपथ.. बलकार सिंह को मिला निकाय विभाग.
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। पंजाब सरकार के निकाय मंत्री निज्जर के इस्तीफे के बाद आज करतारपुर से विधायक बलकार सिंह और लंबी से विधायक गुरमीत सिंह को केबिनेट मंत्री बना दिया गया है। इन दोनों को गवर्नर बनवारी लाल ने शपथ दिलाई। करतारपुर से विधायक बलकार सिंह को निकाय विभाग की जिम्मेदारी दी गईं है।