3 अगस्त 2021 को हुए राणा कंधोवालिया मर्डर केस में वांटेड था मनी रइया
जग्गू भगवानपुरिया के खास माने जाते हैं दोनों गैंगस्टर..मूसेवाला हत्याकांड भी आ चुका है नाम
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया व मनदीप तूफान को अमृतसर रूरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर रूरल पुलिस को मनी रइया के कुक्कड़ावाला व मनदीप तूफान के जंडियाला गुरु के पास गांव खख में छिपे होने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद पुलिस ने मनी रइया को शुक्रवार सुबह अजनाला रोड स्थित गांव कुक्कड़ावाला व मनदीप तूफान को जंडियाला गुरु के नजदीक पड़ते गांव खख से गिरफ्तार कर लिया। सुबह 3 से 5 बजे के बीच पुलिस ने प्लानिंग करके मनी रइया व मनदीप तूफान दोनों की गिरफ्तार किया। मनी रइया व मनदीप तूफान ने गैंगस्टर राणा कंधोवालिया का भी गोलियां मार कर कत्ल किया था।
3 अगस्त 2021 को हुए राणा कंधोवालिया मर्डर केस में मनी रइया वांटेड था। कंधोवालिया पर गोलियां चलाते समय मनी रइया खुद भी घायल हो गया था। मनी रइया की टांग व बाजू पर गोली लगी थी, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था। खिलचिंया निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया व मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया के खास माने जाते हैं।
जब सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया गया, तब भी मनी रइया व तूफान का नाम सामने आया था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दिन मनी रइया भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था। गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरिया के खास मनी रइया, मंदीप तूफान और रंजीत को स्टैंडबॉय पर रखा था। इन्हें जगरूप उर्फ रूपा व मनप्रीत मन्नू को कवर देने के लिए कहा गया था।