दूसरे गैंगस्टर तूफान ने अपने फार्म हाउस में दी थी दोनों को पनाह, गैंगस्टर रईया भी था मौजूद
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्पशूटर जगरूप रूपा व मनप्रीत मन्नू कुस्सा कत्ल के बाद पंजाब में ही घूम रहे थे व जून के अंत तक वह तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे जहां उन्हें दूसरे गैंगस्टर तूफान ने अपने फार्म हाउस में छुपा रखा था। यहां इनके साथ पंजाब पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक जून के अंत तक वह तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे। रूपा इसी इलाके का रहने वाला है। यहां दूसरे गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छुपा रखा था। इनके साथ गैंगस्टर रईया भी मौजूद था।
वहीं पंजाब पुलिस अब गैंगस्टर लॉरेंस के वॉयस सैंपल ले रही है। उसकी आवाज को मूसेवाला कत्लकांड में रची साजिश की आवाज से मिलाया जाएगा व इसके अलावा रंगदारी के केसों में भी उसकी आवाज की जांच होगी।