टाकिंग पंजाब
महाराष्ट्र। एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का नया सीएम बनने के बाद भी शिवसेना व एकनाथ शिंदे के बीच सियासी जंग जारी है। महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कोई न कोई नया खुलासा होता रहता है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गुवाहाटी से शिंदे गुट की तरफ से मुझे भी एक बड़ा आफर आया था लेकिन मैनें स्वीकार नहीं किया। राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे को फालो करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं गया। उन्होनें शिंदे गुट पर तंज कसते हुए कहा कि जब सच्चाई आपके साथ है तो डर क्यों?
संजय राउत ने ईडी की पेशी पर भी बयान देते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक व सांसद के तौर पर अगर कोई जांच एजेंसी (ईडी) मुझे समन करती है तो पेश होना मेरा कर्तव्य है। परंतु महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच ये समन दिखाता है कि सब राजनीतिक है जिसका उन्हें संदेह था। राउत ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया व अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर जा सकता हूं।