सीएम मान ने मीटिंग में शिरोमणि अकाली दल व शीतल अंगुराल पर जमकर साधा निशाना..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जालंधर के वेस्ट हलके में हुए चुनाव के दौरान लोगों से वाद किया था कि वह सप्ताह में दो दिन अब जालंधर में रहेंगे व लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इस वादे को पूरा करने के लिए मान ने जालंधर में किराए पर घर लिया व घर में ही एक कार्यालय खोला था। बुधवार को उसी वादे के तहत सीएम मान ने अपने दीप नगर स्थित घर में जनता दरबार लगाया व लोगों की समस्याएं सुनी। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने आप विधायकों, मंत्रियों व वॉलंटियर्स के साथ मीटिंग भी की, जिसमें उन्होंने सभी को जालंधर पश्चिम उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। सीएम मान ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के मेहनती स्वयंसेवकों की जीत है, जिन्होंने जालंधर पश्चिम के हर दरवाजे पर जाकर लोगों को आप सरकार के जन कल्याण कार्यों से अवगत कराया। उन्होनें कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है व उन्होंने जेल में इस सफलता का जश्न मनाया। यह उन लोगों के मुंह पर भी करारा तमाचा है जिन्होंने सोचा था कि वह अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे। सीएम मान ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सर्वेक्षणों में नहीं आती है। किसी ने भी भविष्यवाणी नहीं की थी कि मोहिंदर भगत को लगभग 60 हजार वोट मिलेंगे और हम 37 हजार से अधिक वोटों के अंतर से यह सीट जीतेंगे, लेकिन लोगों ने हमारी कड़ी मेहनत का सम्मान किया। इतना ही नहीं, इस दौरान सीएम मान ने शिरोमणि अकाली दल व जालंधर सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे शीतल अंगुराल पर भी निशाना साधा। उन्होंने शीतल अंगुराल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धैर्य बहुत जरूरी होता है। जो लोग लालच करते हैं, भगवान उनकी मदद नहीं करते बल्कि उनकी जगह किसी ‘भगत’ को भेज देते हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के बारे में कहा कि जब इरादे ईमानदार नहीं होते तो आंतरिक विवाद राजनीतिक पार्टियों को खत्म कर देते हैं, शिरोमणि अकाली दल इसका उदाहरण है। आम आदमी पार्टी भारत में सबसे युवा लेकिन सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक पार्टी है। हमारी सिर्फ 10 वर्षों में दो राज्यों में सरकार है। हमारे 10 राज्यसभा सांसद, 3 लोकसभा सांसद, मध्यप्रदेश व चंडीगढ़ में मेयर है। गुजरात में पांच और गोवा में दो विधायक हैं। हमारा मुकाबला सौ साल पुरानी पार्टियों से है, लेकिन हम काम करना जानते है। पार्टी पंजाब में हर छोटा-बड़ा चुनाव लड़ेगी।