फिल्लौर के हाई-स्पीड चेक पोस्ट नाके पर वैगनार कार से मिली 19,50,455 की राशि

आज की ताजा खबर क्राइम

नगदी संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए आरोपी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हाल ही में पुलिस की तरफ से पकड़ी गई करीब 3 करोड़ की हवाला राशि के बाद बुधवार को फिल्लौर पुलिस ने हाई-स्पीड चेक पोस्ट नाके दौरान 19.50 लाख रुपए की राशि बरामद की है। इस रकम को ले जा रहे तीनों आरोपी इस रकम के बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने यह राशि जब्त करके इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। गिरफ्तार आरोपी फिरोजपुर कैंट के रहने वाले हैं।       इनकी पहचान अमित कुमार पुत्र जैलेश चंद, अनिल कुमार पुत्र लछमन दास और दीपक कोहली पुत्र लछमन दास के रूप में हुई है। फिल्लौर थाने के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पुलिस पार्टी ने जालंधर पानीपत हाईवे पर फिल्लौर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। रात करीब 11 बजे पुलिस ने चेक पोस्ट पर एक सफेद रंग की वैगनार कार पीबी-05-एआर-0472 को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें एक बैग मिला, बैग से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई।       नगदी मिलने पर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत नगदी जब्त कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों से नकदी के दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन देर रात तीनों नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। थाने में ले जाकर जब नकदी की गिनती की गई तो यह राशि 19,50,455 रुपए निकली। उधर पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी व उसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी टीपी सिंह ने आगे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उक्त पैसा कहां से आया और किसे दिया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *