गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से फिल्लौर के आढ़ती से मांगी गई 25 लाख रुपए की फिरौती

आज की ताजा खबर क्राइम

कहा, 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना ..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। गेंगस्टर के नाम पर धमकी देने व फिरोती मांगने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इस बार यह धमकी फिल्लोर के एक आढती को दी गईं है। विदेशी नंबरों से आये फोन से आड़ती से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस फोन के बाद आढ़ती व उसका परिवार परेशानी में है। मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी गई है। पुलिस नेशिकायत के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।       आढ़ती को धमकी देने वाले ने यहां तक कहा है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो तेरे नाम की गोली तैयार है। आखिर में उक्त युवक ने राम राम बोलकर फोन काट दिया। आढ़ती सचिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज, सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़त‌ की दुकान हैं। वह 21 जुलाई को गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में काम देखने गया था। तभी शाम करीब 4 बजे के करीब उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी।        इससे पहले उसे तीन बार फोन आ चुके थे लेकिन किसी कारणवश नहीं उठा पाए। लेकिन जब 4:11 बजे चौथी बार फोन बजा तो उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने कहा कि सचिन अग्रवाल तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपए तैयार रख़ो। हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्ट्री है और हाईवे पर कांटा है। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना।        सचिन ने कहा कि फोन पर उन्हें धमकी देने वाला व्यक्ति जिस तरह से बात कर रहा था उसे उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी। उधर कारोबारी ने पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई न करने की बात कही है। कारोबारी का कहना है कि मामले की शिकायत उन्होंने थाना फिल्लौर में बीते सोमवार को की थी। इसके बाद मंगलवार को शिकायत डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उधर थाना फिल्लौर के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा है कि मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *