रेडियो मिर्ची ने सीटी ग्रुप के साथ मिलकर ‘पेड़प्रमोशन’ अभियान को दिया बढ़ावा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप कैंपस के 10 संस्थानों के नए छात्र पेड़ प्रमोशन अभियान के लिए एकजुट हुए। उनके ओरिएंटेशन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में आयोजित इस सामूहिक वृक्षारोपण अभियान में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने विभागों में 600 से अधिक पेड़ लगाए। रेडियो मिर्ची ने सीटी ग्रुप के साथ मिलकर अपने ‘पेड़प्रमोशन’ अभियान को बढ़ावा दिया तथा विद्यार्थियों में पेड़ बचाने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई। सीटी ग्रुप में पर्यावरण संबंधी मुद्दों को संबोधित करने और जलवायु परिवर्तन शमन में योगदान देने की एक लंबी परंपरा है। नए छात्रों को इस परंपरा से परिचित कराया गया और उन्होंने वृक्षारोपण गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे स्थिरता के लिए संस्थागत प्रतिबद्धता को बल मिला। छात्र कल्याण के डीन डॉ. अर्जन सिंह ने कहा कि पेड़प्रमोशन’ पहल का उद्देश्य केवल पेड़ लगाना नहीं है, बल्कि हमारे छात्रों के मन में जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के बीज बोना है।