प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी विजेता छात्राओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने डीएवी कालेज जालंधर द्वारा आयोजित इको- आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया तथा ओवरआल ट्राफी भी प्राप्त की। ईशिता व खुशी पांडे ने प्लास्टिक वेस्ट आर्ट में द्वितीय पुरस्कार जीता। पायल व आरती ने अपसाइकल्ड फैशन शो में प्रथम पुरस्कार जीता। रीवा शर्मा व एलिना ने नेचर आर्ट- मंडाला में द्वितीय पुरस्कार जीता।
ईशिका व नेहा ने एनर्जी एफीशिएंट हाउसिंग मॉडल में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सिमरन, वंशिका, पूर्णिमा को प्रशंसापूर्ण सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेता छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. राखी मेहता, डॉ. शैलेन्द्र व मैडम नवनीता भी उपस्थित थे।