प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी दृति को हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। ‘अमर शहीद जगत नारायण गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल,नेहरु गार्डन जालंधर’ में 28 और 29 अगस्त 2023 को ‘वुशु एसोसिएशन ऑफ़ पंजाब’ द्वारा ‘खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग’ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
‘खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग’ प्रतियोगिता में U-14 तथा -48 किलो भार के वर्ग में होनहार छात्रा दृति (कक्षा सातवीं) ने अपना शारीरिक दमखम दिखाते हुए रजत पदक प्राप्त करके शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित किया। सरदार निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में दृति की इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने उसे हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा(सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने दृति,उसके अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए दृति के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उसे हार्दिक बधाई दी।