चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर सभी हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में वर्ल्ड टूरिज्म डे पूरी धूमधाम से मनाया गयाl संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संदीप लोहानी ने बताया कि वर्ष 1970 में यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ने 27 सितंबर को प्रत्येक वर्ष टूरिज्म डे मनाने का फैसला किया फैसला किया। एचओडी कीर्ति शर्मा ने बताया कि इस साल टूरिज्म डे का थीम टूरिज्म और ग्रीन इन्वेस्टमेंट है और इसी थीम के तहत रंगोली मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, टाइल डेकोरेशन, क्विज़, स्टेट वाइज कल्चरल एक्टिविटीज, स्पीच, काव्य रचना आदि आयोजित कराए गए। इनमे रंगोली में किरण, रजनी, जसवीर ने प्रथम स्थान, निशा कल्याणी, मोहित और कोमलप्रीत ने दूसरा स्थान और करनवीर, तनेजा, लवलीन ने तीसरा, पोस्टर मेकिंग में निशा कल्याणी ने प्रथम स्थान, भूपिंदर और चेतन ने दूसरा, राजविंदर और जसवीर ने तीसरा, टाइल पेंटिंग में रजनी ने पहला स्थान और जसवीर कौर ने दूसरा स्थान, स्पीच में जतिन कुमार ने पहला स्थान हासिल करके कार्यक्रम में चार चाँद लगाये। इस अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के टूरिज्म विभाग अध्यक्ष पंकज मिश्रा ऑनलाइन माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने स्टाफ मेंबर्स और बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर सभी हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स को बधाई दी। उन्होंने टूरिज्म के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।