मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे डॉ साहिल सरीन ने सिंकॉम्पी विषय पर व्यक्त किये विचार
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर वाई डी कल्ब की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में एन एच एस हॉस्पिटल के डॉ. साहिल सरीन कार्डियोलॉजीस्ट शामिल हुए। डॉ. साहिल सरीन ने एक महत्वपूर्ण विषय सिंकॉम्पी पर अपने विचार पेश किये। उन्होंने इस बिषय पर सभी मौजूद डॉक्टर को विस्तार से बताया व इसके लक्षण व इलाज पर भी बात की।
इससे पहले डॉ एस पी डालिया ने डॉ. साहिल सरीन का सेमिनार में पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. साहिल सरीन ने सिंकॉम्पी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सिंकॉम्पी यानि कि किसी व्यक्ति का एकदम से बेहोश हो जाना होता है। इसमें कुछ मामलों में समस्या बड़ भी जाती है। उन्होंने इस बारे में सभी डॉक्टरों से विस्तार से चर्चा भी की। अंत में डॉ दिनेश शर्मा ने डॉ साहिल सरीन व अन्य डॉक्टर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ एस पी डालिया ने कहा कि यह सेमिनार डॉक्टर के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार करने से कई तरह की जानकारी मिलती रहती है, जो कि मरीजों के इलाज में काफ़ी मदद करती है। उन्होंने इस सेमिनार को बेहद ही महत्वपूर्ण व लाभदायक बताया. इस अवसर पर डॉ विपुल कक्कड, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ जतिन्दर प्रभाकर, डॉ राजीव धवन, डॉ पुनीत गौतम , डॉ अमित सल्होत्रा, डॉ रजत शर्मा, डॉ प्रभजोत सिंह आदि उपस्थित थे।