सीटी ग्रुप में फैशन शो नव्या कृति सीजन 4 का सफल आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

सिद्धार्थ कक्कड़, पंकज ठाकुर और ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट की संस्थापक रमनप्रीत कौर रहे खास मेहमान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप में इंट्रा-कॉलेज फैशन शो ‘नव्यकृति सीजन 4′ का आयोजन किया। इसकी मेजबानी सीटी ग्रुप के फैशन डिजाइन विभाग ने की थी। इस में फैशन और इनोवेशन का एक जीवंत उत्सव देखने को मिला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और डिजाइन कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने उभरते फैशन डिजाइनरों को अपने अनूठे दृष्टिकोण को व्यक्त करने और विभिन्न शैलियों के साथ प्रयोग करने के लिए एक मंच प्रदान किया।       इस अवसर पर फैशन डिजाइनर सिद्धार्थ कक्कड़, पंकज ठाकुर और ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट की संस्थापक रमनप्रीत कौर सहित फैशन उद्योग की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं और जज की भूमिका निभाई। इस फैशन शो में ‘सीटी सस्टेनेबल इनिशिएटिव’ के माध्यम से छात्रों ने ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट के सहयोग से रिसाइकल्ड मटेरियल से ड्रेस बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।       इस फैशन शो में जसकिरन पवार और खालिक सर्वोत्तम रहे। सीटीआईएचपीएम फैशन डिजाइन विभाग की राजविंदर कौर, मधु, गुरलीन और नेहा को सर्वश्रेष्ठ संग्रह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं ओवरऑल ट्रॉफी सीटीआईएचपीएम फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की टीम नंबर 7 ने जीती।       इस अवसर पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह; सीटी ग्रुप कोर टीम सदस्य, तनिका चन्नी; डीन रिसर्च एंड इनोवेशन, डॉ. धामी एवं सीटीआईएचएम के दिवोय छाबड़ा उपस्थित थे। सिद्धार्थ के. कक्कड़ ने छात्रों की प्रशंसा की और कहा कि ‘नव्यकृति’ उभरते फैशन डिजाइनरों के लिए एक अच्छा मंच है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *