प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेताओं को दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। भारत विकास परिषद द्वारा ज़िला स्तरीय (शाखा आस्था) भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। कनिष्ठ वर्ग में नव्या अग्रवाल (सातवीं बी), संचिता (आठवीं सी) तथा वरिष्ठ वर्ग में सृष्टि अरोड़ा (नौवीं ए) और सुशांत साहू (नौवीं सी) ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। साईं दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल,जालंधर में चयनित विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सृष्टि अरोड़ा (नौवीं ए) और सुशांत साहू (नौवीं सी) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ट्रॉफ़ी के साथ सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षको के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।