संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी की सांसदों से अपील… कहा, सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे तैयारी के साथ आएं…

आज की ताजा खबर देश पॉलिटिक्स

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज… कहा, बाहर की पराजय का गुस्सा उतारने के लिए लोकतंत्र के मंदिर को मंच ना बनाएं…

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र 2023 की शुरुआत से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से अपील की है। सत्र से पहले सांसदों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे तैयारी के साथ आएं व संसद में पेश विधेयकों पर गहन चर्चा करें। विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के कल्याण, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध लोगों का उत्साहवर्द्धन करने वाले हैं, जो लोग महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों की चार जातियों के सशक्तीकरण के सिद्धांत पर चलते हैं उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है।         पीएम मोदी ने कहा कि जब जन कल्याण के लिए प्रतिबद्धता हो तो सत्ता विरोधी शब्द अप्रासंगिक हो जाता है। सभी समाजों और सभी समूहों की महिलाएं, युवा, हर समुदाय और समाज के किसान और मेरे देश के गरीब, ये 4 ऐसी महत्वपूर्ण जातियां हैं जिनके सशक्तिकरण, उनके भविष्य को सुनिश्चित करने वाली ठोस योजनाएं और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच के उसूलों पर जो चलता है, उन्हें भरपूर समर्थन मिलता है। पीएम ने कहा कि इतने उत्तम जनादेश के बाद आज हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं। जब इस नए परिसर का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सत्र था और एक ऐतिहासिक निर्णय हुआ था लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का अवसर मिलेगा।       इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत को सत्ता समर्थक, सुशासन या पारदर्शिता कहते हैं, देश में यह देखा जा रहा है। देश ने नकारात्मकता को नकार दिया है व लोगों की आकांक्षाओं को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र का मंदिर महत्वपूर्ण मंच है। सत्र के प्रारंभ में विपक्ष के साथियों के साथ हमारा विचार विमर्श होता है, सबके सहयोग के लिए हम हमेशा आग्रह करते हैं व इस बार भी ये सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं।        लोकतंत्र का ये मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नीवं को अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है। उन्होनें आगे कहा कि अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए गोल्डन ऑपरट्यूनिटी है। इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय, इस पराजय से सीखकर, पिछले 9 साल में चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *