जाखड़ अभी नए-नए भाजपा में गए है इसलिए अभी पूरी तरह से उन्हें झूठ बोलना नहीं आता- सीएम मान
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में हुई एनआरआई मामलों के विभाग अधिकारियों की बैठक में भाग लिया व इस बैठक में उन्होनें 3 फरवरी से पंजाब में 5 एनआरआई मिलनी का आयोजन करने की घोषणा की। इस दौरान सीएम मान ने एनआरआई की मुश्किलों का समाधान करने के लिए विशेष रूप से एक वेबसाइट भी लॉन्च की। सीएम मान ने कहा कि यदि किसी एनआरआई को किसी तरह की शिकायत देनी है तो वह वेबसाइड NRI.PUNJAB.GOV.IN पर संपर्क कर सकते हैं। एनआरआई की मुश्किलों का हल करने के साथ-साथ उन्हें पंजाब के वह क्षेत्र भी दिखाए जाएगें जो उन्होंने कभी नहीं देखे। सीएम मान ने आगे कहा कि एनआरआई को सिंगल क्लिक में वेबसाइट पर हर प्रकार की सहूलत मिलेगी। इस वेबसाइट पर एनआरआई को समस्त योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ दस्तावेजों को अटेस्ट करवाने में भी मदद मिलेगी। वेबसाइट प्रवासी भारतीयों की समस्याओं का हल करने में सहायक साबित होगी। कई बार विदेशों से परिजनों के शव मंगवाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए उन हालातों में भी इस वेबसाइट पर सहायता लोगों को मिलेगा। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में प्रेसवार्ता की व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर जमकर निशाना साधा। जाखड़ पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि जाखड़ अभी नए-नए भाजपा में गए है इसलिए अभी पूरी तरह से उन्हें झूठ बोलना नहीं आता। बीते दिन जब जाखड़ झूठ बोल रहे थे तो उनके होंठ कांप रहे थे। भाजपा में नेताओं को स्क्रिप्ट दी जाती है और नेता वही पढ़ कर भाषण देते है। 26 जनवरी या 15 अगस्त को कभी भी भगवंत मान या अरविंद केजरीवाल शहीदों के बराबर अपनी तस्वीरें नहीं लगवा सकते। पीएयू में डिबेट इन्हीं कारणों से रखी गई थी कि छोटी-छोटी किचकिच को दूर किया जा सके लेकिन जाखड़ साहिब डिबेट में आए नहीं। इतना ही नहीं, सीएम मान ने सुनील जाखड़ को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि झांकी में फोटो न लगी हुई तो सुनील जाखड़ पंजाब में न घुसे। उनकी सरकार आने से पहले 9 बार पंजाब की झांकी 26 जनवरी को नहीं देखी गई। 9 साल में करीब 5 से 7 बार तो जाखड़ की सरकार रही होगी। उस समय इन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दावा किया था कि 26 जनवरी के राष्ट्रीय समारोह में पंजाब राज्य की झांकी को इसलिए बाहर किया गया है, क्योंकि उसमें भगवंत मान व केजरीवाल की तस्वीर लगी थी। इसी को लेकर अब पंजाब के मुख्यमंत्री ने जाखड़ को आड़े हाथों लिया।