सीएम मान ने छुड़ाई 2828 एकड़ सरकारी जमीन..एमपी मान के बेटे समेत कईं लोगों ने कर रखा था कब्जा

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

अब तक 9053 एकड़ सरकारी जमीन से कब्जे छुड़वा चुकी है पंजाब की मान सरकार..एक्शन जारी…

सांसद मान के बेटे ईमान सिंह से भी छुड़वाई 125 एकड़, बेटी व दामाद के नाम 28 एकड़ भूमि 

टाकिंग पंजाब

मोहाली। पंजाब में भगवंत मान के सीएम बनने के बाद भ्रष्टाचार पर वार जारी है। भगवंत मान पंजाब में कब्जा की गई जमीनों पर से कब्जा छुड़वाने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। सीएम मान ने एक बार फिर से एक्शन में आते हुए 15 लोगों से 2828 एकड़ पंचायती ज़मीन पर किए गए अवैध कब्जे को छुड़वाया है, जिसकी कीमत 300 करोड़ बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि फौजा सिंह प्राइवेट लिमिटेड के पास 1100 एकड़ जमीन थी, जिसको सीएम मान ने छुड़वा लिया है। यह सभी कोर्ट से केस हार चुके हैं। इसके अलावा भगत सिंह पर टिप्पणी करने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह ने 125 एकड़, बेटी व दामाद ने 28 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ था। इनके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी पूर्व मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के बेटे ने 5 एकड़ जमीन दबा के रखी हुई थी, जिसे आज छुड़वाया गया है। पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने बताया कि अभी तक 9053 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा छुड़ाया जा चुका है।

बता दें कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने वीरवार को जमीन घोटाले की जांच टीम की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपी दी थी। धालीवाल ने बताया कि पंचायत विभाग ने 20 मई को 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। इस टीम द्वारा जांच पूरी कर ली गई है, जिसकी रिपोर्ट अगली कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद से अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन कब्जा की गई पंचायती जमीनों पर से कब्जा छुड़वाने की मुहिम शुरू कर रखी है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज छुड़ाई गई जमीन में 250 एकड़ मैदानी इलाका है व 2500 एकड़ पहाड़ी इलाका है।

किन किन लोगों से छुड़वाई गई कितने एकड़ जमीन ..पढिए  

1- फौजा सिंह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड – 1100 एकड़

2- इमान सिंह मान पुत्र सांसद सिमरनजीत मान – 125 एकड़

3- अंकुर धवन, गुरूनानक देव एजुकेशनल एंड चेरिटेबल सोसाइटी – 103 एकड़
4- जतिंदर सिंह दूआ – 40 एकड़
5- प्रभदीप संधू, गोबिंद संधू व नानकी कौर, सांसद सिमरनजीत मान की बेटी व दामाद – 28 एकड़
6- रिपुदमन पुत्र भूपिंदर गाबा, यमुनानगर वाले – 25 एकड़
7- नवदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह – 15 एकड़
8- दीपक बंसल पुत्र रूप चंद बंसल – 12 एकड़
9- तेजवीर सिंह ढिल्लो पुत्र राजिंदर सिंह – 10 एकड़
10- इंद्रजीत सिंह ढिल्लो पुत्र बलदेव सिंह ढिल्लो – 8 एकड़
11- संदीप बंसल पुत्र रूप चंद बंसल – 6 एकड़
12- हरमनदीप सिंह धालीवाल पुत्र पूर्व कांग्रेसी मंत्री गुरप्रीत कांगड़ – 5 एकड़
13- मनजीत सिंह धनोआ – 5 एकड़
—————————————————————————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *