रायजादा हंसराज स्टेडियम में पंजाब स्टेट मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

आज की ताजा खबर खेल

विजेता खिलाड़ी वैटरन नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब का करेंगे नेतृत्व…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। रायजादा हंसराज स्टेडियम में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन व दीपांकर बैडमिंटन एकेडमी के सहयोग से करवाई जा रही तीन दिवसीय पंजाब स्टेट मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप आज संपन्न हो गई। रविवार को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले हुए। चैंपियनशिप के दौरान मयंक बहल, राम लखन और सुधाकर शर्मा ने डबल क्राऊन जीते। विजेता खिलाड़ी पंचकूला में होने वाली वैटरन नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब का नेतृत्व करेंगे। विजेताओं को पीबीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंदर चोपड़ा, सचिव अनुपम कुमारिया, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना, आर्थोनोवा अस्पताल के डा. पीयूष शर्मा ने पुरस्कार बांटे। चैंपियनशिप के 18 इवेंट्स में 260 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।      महिला एकल वर्ग फाइनल (35 आयु वर्ग) में रूचा जोशी (मोहाली) ने नरिंदर कौर मसीह को १६-२१, २१-१८, २१-१९ से हराया। पुरुष एकल वर्ग फाइनल में (40) में सिमरदीप सिंह (मोहाली) ने मनोज कोछड़ (जालंधर) २१-८, २१-१४ से हराया। पुरुष एकल वर्ग (45) लखविंदर पाल (पीएसपीसीएल) ने जयदीप कोहली (जालंधर) को २१-१९, २१-१७ से हराया। महिला एकल (45) में सीमा भाटिया (अमृतसर) ने सरोज कुमार (बरनाला) को २१-8, 21-8 से हराया। पुरुष एकल (50) में लुधियाना के राजेश ग्रोवर ने लुधियाना के ही संजीव वोहरा को 21-17, 21-14 से हराया। पुरुष एकल (55) में रंजीत सिंह (कपूरथला) ने जुपिंदर सिंह (रोपड़) को 21-9, 21-14 से हराया।      पुरुष एकल (60) में राम लखन (जालंधर) ने राकेश कुमार बंसल (मोहाली) को 21-10, 21-8 से मात दी। पुरुष एकल (65) में सुधाकर शर्मा (जालंधर) ने उपकार टंडन (जालंधर) को 21-10, 16-21, 21-9 से हराया। महिला एकल (55) का मैच नहीं हुआ। पुरुष एकल (70) में जय प्रकाश ढंड (लुधियाना) ने जिया लाल शर्मा को 21-7, 21-16 से मात दी। मिक्स डबल्स (35) सेमीफाइनल में परमोद कुमार व नरिंदर कौर मसीह की जोड़ी ने रूबल अरोड़ापवना देवी की जोड़ी को 21-6,21-10 से मात दी। पुरुष डबल्स (45) में जयदीप कोहली व लखविंदर पाल की जोड़ी ने सुनील गोयल एवं विनय गर्ग को 21-19, २१-१९ से मात दी।      पुरुष डबल्स (50) में राजीव हांडा व विकास जैन (जालंधर) ने राजेश ग्रोवर व संदीप शर्मा (लुधियाना) को 21-18, 20-22, 21-14 से हराया। पुरुष एकल (35) में मयंक बहल (अमृतसर) लुधियाना के अनुज ढंड को 19-21, 21-13 और 21-7 से मात दी। मिक्सड डबल्स (35) प्रमोद कुमार व नरिंदर कौर मसीह ने जसवंत सिंह व नीतू को 21-14, 21-8 से मात दी। पुरुष युगल (60) में राम लखन और तुलसी राम (जालंधर) ने राकेश कुमार बंसल व उमेश कुमार (मोहाली) को 25-23, 21-18 से मात दी। पुरुष युगल (65) में अरुण ढंड व सुधाकर शर्मा ने वीबी सूद एवं सुरिंदर शर्मा को 21-12, 21-11 से हराया। मिक्सड डबल्स (70) में अशोक जलोटा एवं जय प्रकाश ढंड ने जसबीर सिंह व वीके कपूर को 21-16, 21-16 से मात दी।     पुरुष डबल्स (35) मयंक बहल और नवजोत सिंह भुल्लर  (अमृतसर) न अनुज ढंड एवं गुरजोत सिंह को 21-17, 16-21, 21-19 से हराया। पुरुष युगल (55) वर्ग में मनीष अरोड़ा एवं रंजीत सिंह ने संजीव महाजन एवं विनीत कुमार को 21-14, 21-6 से मात दी। मिक्सड डबल्स (40) में जसवंत सिंह व वरिंदर सिंह ने मंदीप सिंह व सर्वजीत सिंह को 25-23, 21-15 से हराया। महिला डबल्स (45) में नीतू व सीमा भाटिया ने नलिनी मलिक व सरोज से वाकओवर किया। मिक्सड डबल्स (45) में भी वाकओवर मिला। पुरुष डबल्स (70) में अशोक जलोटा व जय प्रकाश ढंड प्रथम रहे। जसबीर सिंह+वीके कपूर दूसरे, डॉ. पवन+जियालाल शर्मा, डॉ. जसविंदर सिंह+इकबाल सिंह चीमा तृतीय रहे। पुरुष एकल (70) में जय प्रकाश ढंड प्रथम, जियालाल शर्मा सेकेंड, जसविंदर सिंह व इकबाल सिंह चीमा तृतीय रहे।        पुरुष डबल्स (65) में अरुण ढंड व सुधाकर शर्मा प्रथम, डॉ. वी.बी. सूद व सुरिंदर शर्मा सेकेंड, हरविंदर सिंह व पवन शर्मा, मेजर बलराज सिंह व वरिंदर शर्मा तृतीय रहे। पुरुष एकल (65) में सुधाकर शर्मा प्रथम, उपकार टंडन सेकेंड, डॉ. वी.बी. सूद और सुरिंदर पाल शर्मा तृतीय रहे। पुरुष डबल्स (60) में राम लखन व तुलसी राम प्रथम, राकेश कुमार बंसल व उमेश कुमार सेकेंड, डॉ. इंद्रमोहन सिंह व हरब्लास बद्धन और अनुपम कुमारिया व डॉ. सोहन सिंह तृतीय रहे। पुरुष एकल (60) में रामलखन प्रथम, राकेश कुमार बंसल सेकेंड, उमेश कुमार व अनुपम कुमारिया तृतीय रहे। पुरुष युगल (55) मनीष अरोड़ा व रंजीत सिंह प्रथम, संजीव महाजन व विनीत कुमार जुनेजा सेकेंड, न्यूटन भाटिया व सुधीर गोयल और राजीव कक्कड़ व राकेश चोपड़ा तृतीय रहे। पुरुष एकल वर्ग (55) में रणजीत सिंह प्रथम, जुपिंदर सिंह सेकेंड रहे।          राजीव कक्कड़ और न्यूटन भाटिया तृतीय रहे। पुरुष डबल्स (५०) में राजीव हांडा व विकास जैन प्रथम, राजेश ग्रोवर व संदीप शर्मा सेकेंड, गुरशरण प्रसाद व सूरज कुमार, कुलवंत ग्रोवर व विजय शर्मा तृतीय रहे। पुरुष एकल (50) में राजेश ग्रोवर प्रथम, संजीव वोहरा सेकेंड, संतोख सिंह और संदीप शर्मा तृतीय रहे। मिक्स्ड डबल्स (45) में जयदीप कोहली और सीमा भाटिया प्रथम रहे। संजीव मलिक और नलिनी मलिक सेकेंड रहे। महिला डबल्स (45) में नीतू और सीमा भाटिया प्रथम, नलिनी मलिक और सरोज सेकेंड रहीं। पुरुष डबल्स (45) में जयदीप कोहली और लखविंदर पाल प्रथम, सुनील गोयल व विनय गर्ग सेकेंड, हरप्रीत वालिया व रिशु झांजी, अजयपाल सिंह व अमरीक सिंह तृतीय रहे। महिला एकल (45) में सीमा भाटिया प्रथम, सरोज कुमारी सेकेंड, नीतू और नलिनी मलिक तृतीय रहे।      पुरुष एकल (45) में लखविंदर पाल प्रथम, जयदीप कोहली सेकेंड, मनीष अग्रवाल और इंद्रदीप सिंह तृतीय रहे। पुरुष डबल्स ( 40) जसवन्त सिंह व वरिंदर सिंह प्रथम, मनदीप सिंह व सर्वजीत सिंह सेकेंड, मनोज कोचर व सौरभ भारती और भुवन ढांडा व सिमरदीप सिंह तृतीय रहे। पुरुष एकल ( 40) में सिमरदीप सिंह प्रथम, मनोज कोचर सेकेंड, जसवन्त सिंह और रोहित अरोड़ा तृतीय रहे। मिक्सड डबल्स ( 35) प्रमोद कुमार व नरिंदर कौर मसीह प्रथम, जसवन्त सिंह व नीतू सेकेंड, रमनप्रीत सिंह व रुचा जोशी और रुबल अरोड़ापवना देवी तृतीय रहे। पुरुष डबल्स ( 35) में मयंक बहल व नवजोत सिंह भुल्लर प्रथम, अनुज ढंड व गुरजोत सिंह सेकेंड, आनंद बुध व रमनदीप सिंह और रुबल अरोड़ा व साहिल गुप्ता तृतीय रहे। महिला एकल (35) में रुचा जोशी प्रथम, नरिंदर कौर मसीह सेकेंड, मंजू बाला और पवना देवी तृतीय रहे। पुरुष एकल (35) में मयंक बहल प्रथम, अनुज ढंड सेकेंड, सिद्धांत झांब और हरसिमरन सिंह तृतीय रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *