कुलवंत शर्मा, हेमंत खन्ना, अश्वनी खन्ना, अश्वनी भंडारी, हेमंत ढल्ल, अनुज शारदा व सैंकड़ो लोगों ने केक काट मनाया हन्नी तलवाड़ का जन्मदिन
इलाका वासियो ने हन्नी तलवाड़ को वार्ड से जिताने के लिए दिया तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज भारतीय जनता पार्टी के भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हतिन्दर तलवाड़ हन्नी का जन्मदिन मनाने के लिए सैंकड़ो इलाका वासी उमड़ पड़े। इलाका वासियो व वार्ड की सारी टीम ने वार्ड नंबर 53 से भारतीय जनता पार्टी के संभावित उमीदवार हतिन्दर तलवाड़ हन्नी का जन्मदिन केक काटकर मनाया व उनको भविष्य के लिए शुभकामनायें भेंट की। इलाका वासियो ने हन्नी तलवाड़ को बधाई दी व आने वाले नगर निगम चुनाव में हन्नी तलवाड़ को पूरा समर्थन देने का वादा किया। सभी ने इन चुनाव में हन्नी तलवाड़ भारी वोटो से जीत हासिल करें, इसके लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिया। सभी वार्ड वासियो ने एक जुट होकर एक स्वर में हनी तलवाड़ के हक़ में नारा बुलंद किया और उन्हें वार्ड से जिताने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इलाके के लोगों ने कहा कि वह पार्टी पदाअधिकारियो से हतिन्दर हन्नी को ही उमीदवार बनाने की अपील करेंगे। इस मौके पर हनी तलवाड़ ने सबका धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि सभी ने जिस उत्साह से मेरा जन्मदिन मनाया है, मैं वादा करता हूँ कि वार्ड के वासियों के हर सुख दुख में शामिल होने के लिए हर समय तैयार रहूंगा व उनके हर काम में सहयोग दूंगा। इस मौके पर मंडल 2 के प्रधान कुलवंत शर्मा, महामंत्री अनुज शारदा, वार्ड 53 के प्रधान दिनेश खन्ना घुंगरू, वार्ड 53 के पूर्व पार्षद अश्वनी भंडारी , हेमंत ढल्ल, रिंकू मोदी, हेमंत खन्ना , आनंद वर्मा, अश्वनी खन्ना , विजय चड्डा, राम देव वर्मा , सुनील कनोजिया, गोगी शर्मा, लकी, नीरज मैंगी, संजय जैन, कशिश, सेखरी जी, सौरव सोबती, हिमांशु सोबती, राकेश कुमार, राजेश खन्ना, राजिंदर सोइ व अन्य इलाकावासी उपस्तिथ थे।