जिला जालंधर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने लिया भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर एवं जिला चुनाव अधिकारी के सौजन्य से वोटर डे के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला जालंधर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने इनमें भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय ‘वोटर जागरूकता एवं भारत के चुनाव में सहभागिता’ था। इसके अन्तर्गत पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्राचार्या प्रो. अजय सरीन ने कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, पोलिटिकल साइंस विभागाध्यक्षा अलका शर्मा व डॉ. जीवन देवी को शुभकामनाएं दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रीवा शर्मा, एचएमवी ने प्रथम, गुरशरणदीप सिंह, सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस ने द्वितीय तथा दिया शर्मा, जीएनडीयू, रीजनल कैंपस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में सिमरनजीत कौर, सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस ने प्रथम, नमनदीप कौर, जीएनडीयू, रीजनल कैंपस ने द्वितीय व ईशा एचएमवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकगण की भूमिका डॉ. राखी मेहता, डॉ. नीरू भारती शर्मा व डॉ. शैलेन्द्र ने निभाई।