बंबीहा गैंग के गैंगस्टर अर्श डल्ला का सामने आया इंटरव्यू… आतंकी होने की बात को किया सिरे से खारिज…

आज की ताजा खबर पंजाब

सरकार आतंकी घोषित करे या और कुछ कर ले, मैं सरेंडर नहीं करूंगा- गैंगस्टर अर्श डल्ला

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। बीते दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा बंबीहा गैंग के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उन्होंने माना था कि उन्होंने डल्ला के कहने पर हिंदू नेता की हत्या की थी। अब बंबीहा गैंग के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं। चैनल को दिए इंटरव्यू में आतंकी होने की बात को सिरे से खारिज करते हुए गैंगस्टर अर्श डल्ला ने कहा कि वह किसी भी आतंकी संगठन या आईएसआई के साथ नहीं जुड़ा। उसे उस मर्डर की कोई जानकारी नहीं। न ही उसने कभी उक्त लोगों से बातचीत की। उसने कभी किसी हिंदू या अन्य धर्म को गलत नहीं कहा।         सरकार बिना किसी बात के उसे आतंकी बता रही है। वह कभी किसी कम्युनिटी के खिलाफ नहीं गया। हमने सिर्फ पंजाब में एक हिंदू नेता की हत्या करवाई। उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी। हमारे सामने कोई श्री भगवत गीता की भी बेअदबी करेगा तो हम उसे भी नहीं छोड़ेंगे। हिंदू हमारे भाई हैं। अर्श डल्ला ने लॉरेंस-गोल्डी गैंग को लेकर कहा कि लॉरेंस-गोल्डी गैंग के हाथ में कुछ नहीं है। वह सिर्फ बच्चों की तरह जिम्मेदारी लेना जानता है। जैसे सिंगर्स की एक-दूसरे के साथ कॉन्ट्रोवर्सी चलती है, वैसे ही अब लॉरेंस और गोल्डी बराड़ कॉन्ट्रोवर्सी करने लगे हैं। मैंने तो पहली बार ऐसे गैंगस्टर देखे हैं, जो हत्याओं की जिम्मेदारी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे हैं।          दविंदर बंबीहा गैंग के मुखिया को लेकर डल्ला ने कहा कि हमारे में कोई गैंग का मुखिया नहीं होता। हमारे में सिर्फ भाई होते हैं। लक्की पटियाल मेरा भाई है। हमारी कमान कोई नहीं संभालता। सभी लगे हुए हैं व इनकी गैंग को खत्म करेंगे। लॉरेंस व गोल्डी बराड़ सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि हमारे साथ 5 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं। हम ऐसी बातें नहीं करते, मगर यह जरूर बता देना चाहूंगा कि हमारे साथ दुश्मनी का क्या सिला होता है और दुश्मनी कहते किसको हैं। अर्श डल्ला ने आगे कहा कि मैंने आज तक कोई नशा नहीं किया। मुझे पता है कि गोल्डी क्या-क्या करता है और कौन-कौन सा नशा करता है। गोल्डी समय और जगह बता दे और मिलने आ जाए। सिर्फ बातें न बनाए।       सुक्खा मेरा भाई था। उसे धोखे में लेकर मारा गया है। उसे दोस्ती कर अपने साथ ले जाकर मारा गया। सरेंडर करने की बात को लेकर अर्श डल्ला ने कहा कि मैं सरेंडर न आज करूं​​​​​, न कल। सरकार आतंकी घोषित करे या और कुछ कर ले। हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं सरकार को रोक नहीं सकता। मैं सरेंडर करने के लिए बना ही नहीं। मैं फुकरी नहीं मारता। लॉरेंस और गोल्डी फुकरे हैं। हम किसी को कहकर नहीं मारेंगे। वे सेलिब्रिटीज की हत्या कर सिर्फ अपना नाम बना रहे हैं और कुछ नहीं। हम ऐसे नहीं कि किसी को भी मार दें। अगर हमारे भाइयों के प्रति हुए क्राइम में कोई भी शामिल होगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *