चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर, जालंधर में स्कूल प्रिंसिपल अंबिका शर्मा की देखरेख में विदाई पार्टी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें छात्र बहुत उत्साहित होने के साथ-साथ कुछ हद तक उदास भी थे क्योंकि अब हमारे छात्रों को अलविदा कहने का समय आ गया था। जो पिछले 12 वर्षों से संगठन का हिस्सा थे। कक्षा 11 के छात्रों ने अपने सीनियर्स को बैलून बैलेंसिंग, ट्रुथ एंड डेयर, डांसिंग चैलेंज, रैंप वॉक आदि जैसे शीर्षक और खेल प्रस्तुत करके एक भव्य विदाई पार्टी का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के छात्र जैसे मिस फेयरवेल – प्रभनूर कौर, मिस्टर फेयरवेल – जसप्रीत सिंह, मिस सेंट सोल्जर – सिमरनजीत कौर और तमन्ना, मिस्टर सेंट सोल्जर – देव कुमार, मिस इवनिंग – सृष्टि सिंह और शिवानी, मिस्टर इवनिंग – नितिन कुमार, मिस चार्मिंग – गुरलीन कौर, मिस्टर चार्मिंग – राकेश कुमार, मिस पर्सनैलिटी – तमन्ना क्लेयर, मिस्टर पर्सनैलिटी – वरुणप्रीत सिंह। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।