चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्र को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर पैराडाइज पब्लिक स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र हरप्रीत सिंह ने मोहाली में आयोजित जोनल लेवल मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता और स्तरीय टूर्नामेंट जिले के चयन के लिए रजत पदक जीता। जिसका श्रेय हरप्रीत सिंह ने अपने माता पिता स्कूल प्रिंसिपल नीलम भर, एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स को दिया। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल ने कहा की हरप्रीत सिंह की खेल उपलब्धि उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वह बहुत मेहनती और समर्पित छात्र हैं और पढ़ाई में भी अच्छे हैं।उसकी इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्र को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और भविष्य में और भी सफलता की कामना की एवं उनके अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प, जुनून और कड़ी मेहनत से स्कूल के सभी छात्रों को प्रेरणा लेने को कहा।