वर्कशाप में लगभग 200 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया जिसका विषय आत्मरक्षा था। यह वर्कशाप वुमैनहैल्पर्स आर्गेनाइजेशन जालंधर के सहयोग से आयोजित की गई थी। इस वर्कशाप में प्लानिंग फोरम, एनएसएस, डायनैमिक ग्रोथ सोसाइटी, एनसीसी, रेड रिबन क्लब व स्पोट्र्स की छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा महिला दिवस की महत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर वुमैनहैल्पर्स आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन परमेश्वरी दास, प्रधान एडवोकेट नवजोत कौर रखड़ा तथा लीगल एडवाइजर निकिता उपस्थित थे। कोबरा कराटे सैंटर से गणेश व परमिंदर सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। छात्राओं को हैल्थ टिप्स भी दिए गए। प्राचार्या डॉ. सरीन की उपलब्धियों के लिए वुमैनहैल्पर्स आर्गेनाइजेशन द्वारा उनका सम्मान भी किया गया। इनके साथ ही डॉ. शालू बतरा इक्नामिक्स विभागाध्यक्षा, कुलजीत कौर डीन होलिस्टिक सैल, सोनिया महेंद्रू एएनओ एनसीसी, पूर्णिमा इंचार्ज एनसीसी, हरमनु इंचार्ज एनएसएस, डॉ. दीपाली कोआर्डिनेटर रेड रिबन क्लब को भी सम्मानित किया गया। इस वर्कशाप में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया।