85 प्रतिशत से अधिक अंकों पर 100 प्रतिशत, 75 प्रतिशत अंकों पर 50 प्रतिशत मिलेगी स्कालरशिप- चेयरमैन अनिल चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। 10वीं व 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए उत्तर भारत की अग्रणी शिक्षा प्रदाता समूह सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा योग्य छात्रों के लिए हर वर्ष दी जाती मास्टर राजकँवर चोपड़ा 2 करोड़ स्कालरशिप को इस वर्ष के लिए भी घोषित की गई। यह छात्रवृत्ति सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक सभी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि छात्रों की योग्यता और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा को देखते हुए सेंट सोल्जर द्वारा हर वर्ष स्कालरशिप प्रदान की जाती है। अनिल चोपड़ा ने कहा कि जो छात्रों के 85 से अधिक अंक होंगे होने 100 प्रतिशत और 75 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले छात्रों को 50 प्रतिशत और बाकि छात्रों को भी स्कॉलर्शिप दी जाएगी। स्कालरशिप बीटेक, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, फिजियोथेरेपी, एमबीऐ, एमसीऐ, बीबीऐ, बीसीऐ, जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन, मीडिया एंटरटेनमेंट एंड फिल्म टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, एलएलबी, बीऐ एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, फिजिकल एजुकेशन, टीचर एजुकेशन, नर्सिंग, फार्मेसी, डिग्री कोर्सेज, आर्किटेक्चर आदि कोर्सेज करने के इच्छुक छात्रों को प्रदान की जाएगी। उन्होनें बताया कि पिछले वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों की 800 से अधिक छात्रों ने मास्टर राजकँवर चोपड़ा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त किया है और एक करोड़ से ज्यादा की स्कालरशिप वितरित की गई थी। उन्होंने सभी छात्रों को जल्द से जल्द इस छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने को कहा।