चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मास्टर ग़ुरबनता सिंह मार्ग ब्रांच, जालंधर में वार्षिक रिजल्ट कन्वोकेशन डिग्री डेजलर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्री नर्सरी से लेकर यूकेजी क्लास के छात्रों को रिजल्ट दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ ज्योति प्रजलित स्कूल की प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर द्वारा किया गया। जिसमें यूकेजी क्लास के नन्हे नन्हे, छोटे-छोटे बच्चों को डिग्री दी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों ने डांस के द्वारा आए हुए मेहमानों एवं अपने माता पिता का स्वागत किया। जिसमें बच्चों के माता-पिता भावुक होगए। स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को पुरुस्कार दिए गए। जिसमें छात्रों के नाम जिन्होंने 100% अंक हासिल किए, उनमें शामिल है हितांशी ,जनीषा , रीत, परिनीत, सार्थक पांडे आदि बच्चों को पुरस्कार दिया गया। जिसमें माता-पिता एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने आए हुए छात्रों के माता पिता को बधाई दी ओर उनके छात्रों को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी।