देश की चुनावी रणभूमि पर विजय हासिल करने के लिए कसी सियासी पार्टीयों ने कमर

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

देश के प्रधानमंत्री ने कहा, हैं तैयार हम … 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर करेंगे वोट

85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और 100 साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता भी लेंगे इस महाउत्सव में भाग

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े चुनावों का ऐलान हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी। इस 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग की इस घोषणा का स्वागत किया है व कहा है कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि “लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है। निर्वाचन आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हम (भाजपा-एनडीए) चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम सभी क्षेत्रों में सुशासन और सर्विस डिलेवरी के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं।     प्रधानमंत्री के साथ साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का भी कहना है कि हमारी टीम अब पूरी हो चुकी है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है।   इसके चलते 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट और एक जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इसके अलावा 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं व 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं।    वहीं ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और 100 साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है व 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। देशभर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *