लोकसभा चुनाव के चलते जीएसटी मोबाइल विंग का बड़ा एक्शन… जालंधर में पकड़ा 63 लाख का कीमती सोना

आज की ताजा खबर क्राइम

पहले भी पकड़ा जा चुका है भारी मात्रा में करोड़ों का सोना… आज भी लाखों का सोना किया बरामद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के बावजूद कुछ असामाजिक तत्व अपना काला धंधा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही लोगो पर शिकंजा कसते हुए थाना फिल्लौर की पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है।        हालांकि उक्त व्यक्ति का कहना था कि वह दिल्ली से सोना लेकर जालंधर में व्यापारियों को सोने के गहनों के डिजाइन दिखाकर आर्डर लेने आया था, लेकिन उसके पास सोने से संबंधित दस्तावेज पूरे न होने के कारण ईटीओ डीएस चीमा ने सोना सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है। मामले के बारे में बताते हुए ईटीओ डीएस चीमा ने कहा कि पुलिस के लगाए नाके पर एक गाड़ी को रोका गया, जिसमें पुलिस को 1 किलो के करीब सोना बरामद हुआ है। पुलिस ने शक होने के बाद इस बाबत जीएसटी विभाग को सूचित किया।       जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सोने को कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेज पुख्ता ना पाए जाने पर सोना सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है। डीएस चीमा ने कहा कि मोबाइल विंग जालंधर की ओर से पहले भी भारी मात्रा में करोड़ों का सोना पकड़ा गया था व आज भी लाखों का सोना पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार बरामद सोने की कीमत 63 लाख के करीब है। इस बाबत चुनाव कमिश्नर एवं आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। डीएस चीमा ने कहा कि भविष्य में भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी हालत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *