इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में स्टूडेंट काउंसिल ने ली शपथ

शिक्षा

प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन में सत्र 2024-25 के लिए स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव किया गया। चार राउंड्स के बाद सर्वसम्मति से ऑफ़्सि बेयरर्स का चयन किया गया। अभिनव सुखीजा को हेॅड ब्वाॅयगुरमन्नत हेॅड गर्ल चुनी गई। वाइस हेॅड ब्वाॅय, लविश राय व वाइस हेॅड गर्ल नंदिका को बनाया गया। सैक्रेटरी दीया खन्ना तथा जोइंट सैक्रेटरी साची चयनित हुई।        ट्रेजर आगम व जोइंट ट्रेजर दिश्या जैन को चुना गया। लिटरेरी कैप्टन देवांशी व वाइस लिटरेरी कैप्टन के लिए जिया का चुनाव हुआ। स्पोर्ट्स कैप्टन अर्शित, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन रणवीर व अर्शिया को बनाया गया। सभी चार सदनों के कैप्टन अर्शिया (नेहरू), गुरकरन (टेरेसा), एकमप्रीत (टैगोर), ओजस्या (सरोजिनी) एंड हेॅड डिसिप्लिन स्कवैड दानिश चयनित हुए।       विद्यार्थियों को सैश व बैज देकर सम्मानित किया गया। स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएँगे। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी ने स्टूडेंट काउंसिल के चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व उन्हें कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन करके अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।        प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन), शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन) व हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी एंड मिडल) ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *