जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर तैनात आत्महत्या करने वाले मेजर का शव पहुंचा जालंधर

आज की ताजा खबर शोक

भरी आंखों से परिवार ने किया मेजर का अंतिम संस्कार… इलाके में शौक की लहर…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। मात्र 2 साल पहले शादी के बंधन में बंधे जालंधर के रहने वाले मेजर मुबारक सिंह पड्डा ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मेजर मुबारक सिंह पड्डा जम्मू-कश्मीर के अखनूर बॉर्डर पर तैनात था। शुक्रवार को उनका शव उनके पैतृक घर लद्देवाली पहुंचा। सम्मानपूर्वक तिरंगे के साथ उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया, जहां भरी आंखों से परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।       मुबारक सिंह का शव देख कर इलाके में शौक की लहर दौड़ गई व पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार का कहना था कि पड्डा का शादीशुदा जीवन मुबारक का अच्छा चल रहा था, हां फिलहाल उसका कोई बच्चा नहीं था। परिवार ने कहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि मुबारक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, क्योंकि वह परेशान भी नहीं रहता था व ना ही कभी मुबारक ने कभी कोई परेशानी होने वाली बात कही थी। मुबारक सिंह के साथ तैनात आर्मी के मेजर रमित सिंह का कहना है कि मेजर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली थी।       गोली की आवाज सुनकर आसपास के जवान मौके पर पहुंचे व दरवाजे को तोड़ घायल मेजर को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत बिगड़ रही थी, जिसके चलते उन्हें हेलिकाप्टर से उधमपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मेजर रमित सिंह का कहना था कि मुबारक ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इतना जरूर पता चला है कि उसने अपने आप को गोली मारी है। आत्महत्या मामले में जांच चल रही है और जो भी रिपोर्ट वहां से आएगी, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *