आप नेता की वायरल वीडियो पर कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने ली चुटकी…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

कहा- पंजाबी कलाकारों की फिल्म चलने से पहले आ जाती है आप वालों की फिल्म

टाकिंग पंजाब

जालंधर। राज्य में आधी आबादी महिलाओं की है ओर आप ने महिलाओं को 1 हजार रूपए न देकर पंजाब की आधी आबादी के साथ तो धोखा कर दिया। झाड़ू वालों के लिए अब महिलाओं ने झाड़ू उठा लिया है और इसी झाडू से अब झाडू वालों को सीधा किया जाएगा। यह शब्द पंजाब के पूर्व सीएम व लोकसभा चुनावों में जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहे।           चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हलका नकोदर में लोगों‍ को संबोधित करते हुए चन्नी ने मंत्री बलकार सिंह की वायरल हुई वीडियो को लेकर आप सरकार पर जमकर भडास निकाली। चन्नी ने कहा कि पंजाब के कलाकारों की फिल्में नहीं चल रही है, क्योंकि उनकी फिल्म से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं की फिल्म आ जाती है, जिससे पंजाबी कलाकार की फिल्म फ्लाप हो जाती है। चन्नी ने कहा, आज कल बलकार सिंह वाली फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है।       चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जब पंजाब में नहीं थी तो कहते थे कि वह वीआईपी कल्चर खत्म कर देंगे। मगर सबसे बड़े वीआईपी तो आप के नेता बने घूम रहे हैं। एक हजार से ज्यादा लोगों की सिक्योरिटी सीएम भगवंत सिंह मान लेकर चलते हैं। जहां सीएम मान जाते हैं, वहां जाकर एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं। सीएम मान जब रोड शो करते हैं, वहां पर सिविल वर्दी में दो हजार से ज्यादा पुलिस मुलाजिमों को भेज दिया जाता है।       चन्नी ने सवाल किया कि ऐसा कैसा खतरा है, जिससे सीएम मान को डर लगता है। चन्नी ने कहा कि आप सरकार के राज में पंजाब में दड़ा सट्टा और नशे का कारोबार बढ़ा है। जालंधर में नाजायज माइनिंग हो रही है। सरकार ने दावा किया था कि 20 हजार करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ रेता से की जाएगी, मगर सरकारी खाते में अभी तक 20 करोड़ भी नहीं जुटा पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *