मान साब यह बताएं कि पिछले 26 महीनों में आप ने क्या किया- शीतल अंगुराल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वेस्ट हलके में होने जा रहा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। इस चुनाव को जीतने के लिए तीनों बड़ीपार्टीयों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इस उप चुनाव में आप ने जहां भाजपा से आए मोहिंदर भगत को टिकट दी है, वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पर भरोसा जताया है। भाजपा से टिकट मिलते ही शीतल अंगुराल ने पंजाब की आप सरकार व सांसद चन्नी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि लॉटरी की दुकाने मेरी शह पर चल रही है, लेकिन मैं सांसद साब से सवाल करता हूं कि नार्थ हल्के में चल रही दुकानें शीतल अँगुराल की हैं ? करतारपुर में 40 दुकाने खुली हुई हैं, क्या वह शीतल अँगुराल की हैं ? अगर मेरे पर इल्जाम लगाने हैं तो उसका सबूत लेकर आओ नहीं तो मैं व मेरे समर्थक बर्दाश्त नहीं करेंगे। शीतल अंगुराल ने मोहिंदर भगत पर बोलते हुए कहा कि वह तो अब वेस्ट में रहते ही नहीं है। राजनीति से कमाए पैसे से अर्बन एस्टेट में महल बनाया है व वहां पर गरीब लोगों को आने की इजाज्त तक नहीं है। किसी समय भार्गव कैंप में रहने वाले भगत जेपी नगर से अवर्बन इस्टेट में महल तक पहुंच गए हैं। इस चुनाव में जनता सच्च व झूठ का फैंसला जरूर करेंगी। शीतल अंगुराल ने सीएम मान पर निशाना साधते कहा कि मान साब यह बताएं कि पिछले 26 महीनों में आप ने क्या किया। लोगों को 26 महीनें तो पूछा तक नहीं, अब लोगों के घरों के बाहर सीवरेज खोलने वाली मशीने लगाई जा रही हैं। शीतल ने आप नेताओं पर इल्जाम लगाया कि वह खुद ही सीवरेज बंद करवा अपनी वाहावाही के लिए खुलवा रहे हैं।