लोगों ने किया हंगामा, कहा दोनों ट्रेवल एजेंटों ने पीड़ितों के साथ की लाखों की ठगी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के लोगों का विदेश जाने का उत्साह कम हो नहीं रहा है व इस उत्साह के चलते कईं लोग गलत ट्रैवल एजेंटों के हाथ चड़ जाते हैं, जिसके कारण उनकी मेहनत की कमाई डूब जाती है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को देखने को मिला जहां वासल माल स्तिथ ट्रेवल एजेंट ईसी ग्लोबल व ओपन वीजा पर धोखा देने का इल्जाम लगा लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि इन दोनों ट्रेवल एजेंटों ने
पीड़ितों के साथ लाखों की ठगी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुँच ईसी ग्लोबल के मालिक अमनदीप सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले गई है व मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो ईसी ग्लोबल का मालिक लुधियाना का लाईसेंस दिखा जालंधर में दफ्तर चला रहा था। ट्रैवेल एजेंट ईसी ग्लोबल दफ्तर पहुंचे पीड़ित गुरदीप ने कहा कि मैं विदेश जाने के लिए इस एजेंट को 7 लाख से ऊपर पैसा दे चुका हूं, लेकिन अभी तक मुझे लारों के सिवाए कुछ नहीं मिला है। दूसरी तरफ ओपन वीजी ट्रैवल एजेंट पर भी आरोप हैं कि उसका मालिक बिना लाईसेंस के ट्रैवल एजेंसी का कारोबार कर रहा है। फिल्हाल पुलिस दोनों में मामलों में जांच कर रही है।