एकनाथ शिंदे को चुना शिवसेना का नया नेता, वहीं दीपक केसरकर होंगे प्रवक्ता
टाकिंग पंजाब
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक कर शिवसेना पार्टी की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग कर दी है व इसके साथ ही नई कार्यकारिणी का घोषणा भी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नया नेता चुन लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि शिवसेना ने पार्टी प्रमुख के पद से उद्धव ठाकरे को नहीं हटाया है।
नई कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार…
- नई कार्यकारिणी में दीपक केसरकर को प्रवक्ता चुना गया
- रामदास कदम व आनंदराव अडसुल को नेता चुना गया
- यशवंत जाधव, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद पोंकशे, तानाजी सावंत, विजय नाहटा, शिवाजीराव अधराव पाटिल को उपनेता चुना गया
उद्धव गुट ने रामदास कदम व आनंदराव अडसुल को पार्टी से निकाला
शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट ने वरिष्ठ नेता रामदास कदम व पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल को शिवसेना से निकाल दिया है। आपको बता दें कि आज शिंदे गुट की हुई मीटिंग में दोनों नेता शामिल हुए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
बागी विधायकों की अयोग्यता पर 20 जुलाई को सुनवाई
महाराष्ट्र संकट पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन जजों की बेंच का गठन कर दिया है जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे व एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर 20 जुलाई को सुनवाई करेगी।