इस दौरान सांसद चन्नी व पूर्व सांसद रिंकू ने एक दूसरे पर जमकर साधा निशाना…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर में गुलाब देवी रोड पर स्थित मस्जिद में ईद का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम भाइचारे ने एक दूसरे को इस दिन की बधाई दी व एक दूसरे को गले लगाया। इस मौके पर जालंधर से नव नियुक्त सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भी पहुंचे। उन्होंने भी मुस्लिम भाइचारे को ईद की बधाई दी व मुस्लिम नेताओं के साथ नमाज भी पढ़ी। इस दौरान यह नेता विपक्षी पार्टी प्रहार करना नहीं भूले। भाजपा नेता व पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर में मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई देते हुए कहा कि स्पेनिश जोड़े से हिमाचल में जो मारपीट हुई है, वह निंदनीय है। सुशील रिंकू ने कहा कि हिमाचल सरकार को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए। जिन भी लोगों ने यह सब कुछ किया है उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस पर नफरत की राजनीति करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की नाकामी का जवाब अब इस उप चुनाव में देगी।
उधर दूसरी तरफ सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है, मैं सभी भाइयों को ईद की बहुत बहुत बधाई देता हूं। चन्नी ने कहा कि मैंने स्पेनिश जोड़े से मारपीट मामले में सीएम हिमाचल से बातचीत की है, उन्होंने मुझे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। चन्नी ने कहा कि बीजेपी द्वारा नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है, जिससे हमें बचना है।