प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी विजयी छात्राओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इंडियन रैडक्रास सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच द्वारा सोलन में राज्य स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया। हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने इस कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्राओं ने ग्रुप सांग, फोक सांग तथा कविता उच्चारण में प्रथम स्थान तथा भांगड़ा में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए ओवरआल ट्राफी अपने नाम की। पंजाब के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की कुल 8 टीमों ने इस कैंप में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजयी छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर रैडक्रास सोसाइटी एचएमवी की एडवाइजर दीपशिखा, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, संगीत गायन विभागाध्यक्षा डॉ. प्रेम सागर, डॉ. संदीप कौर, अमनप्रीत कौर, सुरभि, प्रद्युमन, सन्नी व अजय कुमार भी उपस्थित थे।