यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को बताया साजिश… कहा- जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शेंगे नहीं
टाकिंग पंजाब
हाथरस। यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 113 महिलाएं, 7 बच्चे व 3 पुरुष शामिल हैं। अब इस हादसे के बारे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भोले बाबा से जुड़े एटा, हाथरस और मैनपुरी से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस अभी तक नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच पाई है। बाबा की खोज में पुलिस द्वारा मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर व हाथरस समेत 8 ठिकानों पर छापे मारी की गई। बता दें कि योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है जिसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे। वहीं, रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव व रिटायर्ड डीजी भवेश कुमार सिंह आयोग के सदस्य हैं। हादसे के बारे में जांच पूरी कर टीम 2 महीने में रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस हादसे को साजिश बताते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हादसा साजिश जैसा है। लोग मरते गए, सेवादार वहां से भाग गए। उन्होंने न तो प्रशासन को सूचना दी और न ही मदद की। प्रशासन की टीम जब पहुंची तो सेवादारों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। हमने भी कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए, लेकिन ऐसी चीजें नहीं हुईं। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शेंगे नहीं। वहीं, बाबा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त कर लिया है व एपी सिंह के जरिए लिखित बयान में सफाई देते हुए कहा कि मैं जब समागम से निकल गया, इसके बाद असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई। इन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा। घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं।