सीएम मान बनाम शीतल अंगुराल बना वेस्ट हल्के का उप चुनाव.. मान तो नहीं आये, लेकिन तकरार अभी भी रहेगी जारी..

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

सीएम मान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाने वाले भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने दिया था सीएम मान को चेलेंज..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। वेस्ट हलके में होने जा रहा उपचुनाव अब आप बनाम भाजपा नहीं, बल्कि शीतल बनाम सीएम मान बनता जा रहा है। इस चुनाव को लेकर जहाँ आप पूरा जोर लगा रही है, वही भाजपा व कांग्रेस भी पूरा दम खम्म दिखा रही है। हालांकि इस चुनाव में आप व भाजपा के बीच सियासी माहौल काफी गरमा गया है। इसका मुख्य कारण भाजपा नेता व उम्मीदवार शीतल अंगुराल व सीएम भगवंत मान के बीच चल रही तकरार बन रही है। दरअसल शीतल अंगुराल ने सीएम के परिवार पर बीते दिन गंभीर आरोप लगाए थे।       इसके बाद अवतार नगर में रोड शो के दौरान सीएम मान ने शीतल अंगुराल को चैलेंज किया था कि वह 5 जुलाई की जगह आज ही सबूत जनतक करें। इसके बाद शीतल अंगुराल ने आज बाबू जगजीवन चौंक पर 2 बजे सीएम मान को पहुंचने का न्यौता दिया था। इस दौरान दोपहर 2 बजे शीतल अंगुराल डिब्बे में बंद करके पेन ड्राइव में सबूत लेकर पहुंच गए। इसके बाद शीतल अंगुराल ने 2:45 तक सीएम मान का इंतजार किया, लेकिन सीएम नहीं आये। सीएम मान के ना पहुंचने पर अंगुराल ने सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि आज चैलेंज को मैंने स्वीकार कर लिया, लेकिन सीएम मान नहीं पहुंचे।       इतना ही नहीं शीतल अंगुराल ने आगे कहा कि बीते दिन सीएम मान को लेकर लगता था कि वह सोशल मीडिया पर बिना सबूतों के बात कर रहा है लेकिन वह आज सीएम मान को सारे सबूत देना चाहते थे और बताना चाहते थे कि सोशल मीडिया पर जो बात मैंने की है वह सबूतों के आधार पर की है, लेकिन सीएम मान 45 मिनट का समय बीत जाने के बाद मौके पर नहीं पहुंचे। अब इस सबूत को वह सीएम मान तक पहुंचाएंगे। सबूत को लेकर वह किसी भी एजेंसी से जांच करवा सकते है। अगर वह गलत साबित होते वह जेल जाने के लिए तैयार है।       उन्होंने कहा कि डीजीपी को मेल के जरिए शिकायत दी है कि उसे पाकिस्तान के नंबर से उन्हें व परिवार को खत्म करने की धमकियां दी जा रही है। धमकी में कहा जा रहा है कि अगर उसने रिकार्डिंग जनतक की तो परिवार को मार दिया जाएगा। आप पार्टी के नेताओं के चलते आज मुझे से कोई चोर तो कोई कुछ कह रहा है। मुझे किसी बात का डर नहीं है, लेकिन अपनी बेटी और परिवार का डर है। इतना ही नहीं, शीतल अंगुराल ने बेटी के सामने कहा कि कभी उसने किसी गलत व्यक्ति का साथ दिया या कोई गलत पैसा खाया तो मुझे परमात्मा सजा देंगे। 

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *