ब्रिटेन के आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार.. 

आज की ताजा खबर विदेश
Spread the love

650 सीटों में से 394 सीटों पर लेबर पार्टी कर चुकी है जीत हासिल , कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक मिली मात्र 103 सीट

टाकिंग पंजाब

लंदन। ब्रिटेन में हुए चुनाव में पासा पलट गया है व इस चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है। इस आम चुनाव में लेबर पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। हार के बाद सुनक का बयान भी आया है। सुनक ने कहा मैंने जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी और उनके नेता कीर स्टारमर को बधाई के लिए फोन किया है।

      सुनक ने आगे कहा आज सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सभी पक्षों की सद्भावना के साथ नए हाथों में चली जाएगी। सुनक ने कहा कि मैं कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपने अथक प्रयासों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए, जिसका मुझे खेद है। बता दें कि ब्रिटेन के चुनाव में कीर स्टारमर की लेबर पार्टी को भारी बहुमत मिला है। ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की हार इतनी बड़ी है कि अब तक 394 सीटों पर लेबर पार्टी जीत पा चुकी है, वहीं कंजर्वेटिव पार्टी अब तक 103 सीट जीती है।         ब्रिटेन की कुल  650 सीटों में से 326 सीटें बहुमत के लिए चाहिए होती हैं, जबकि बाकी सीटों के नतीजे आने बाकी है। लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने की राह पर चल रहे कीर स्टारमर ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से जीतने के बाद अपने विजय भाषण में 61 वर्षीय स्टारमर ने कहा कि चाहे लोगों ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं, ‘मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करूंगा।        उधर ऋषि सुनक की हार की जो बड़ी वजह सामने आ रही है, वो यह बताई जा रही है कि ब्रिटेन का भारतीय वोटर ऋषि सुनक से नाराज चल रहा था। ब्रिटेन के ज्यादातर भारतीयों ने इस बार ऋषि सुनक को वोट नहीं दिया है। इसके कई कारण निकल कर सामने आ रहे है। हालांकि सुनक की हार में ब्रिटेन की जनता का भी पूरा हाथ माना जा रहा है। इसका मतलब यह लगाया जा रहा है कि सुनक से ना तो ब्रिटेन की जनता ख़ुश थी व न ही वहां रहने वाला भारतीय वोटर ख़ुश था, जो हार का कारण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *