कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. 3 करोड़ की हवाला राशि व विदेशी करंसी सहित व्यक्ति गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

जाँच में जुटी पुलिस.. हवाला कारोबारियों का पता लगाने के लिए की जा रही है पूछताछ

टाकिंग पंजाब

जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार देर रात संत नगर के पास की गईं नाकाबंदी के दौरान करीब 2 करोड़ रुपये की विदेशी करंसी के साथ होशियारपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। होशियारपुर का रहने वाला उक्त व्यक्ति क्रेटा कार पर सवार था। रविवार रात को हिरासत में लिए इस व्यक्ति के बारे में सोमवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हवाला कारोबार में शामिल एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है।       पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3100 अमेरिकी डॉलर सहित लगभग 3 करोड़ रुपये बरामद किए है। ज्वाइंट सीपी ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नवी बारादरी पुलिस स्टेशन की टीम टी-प्वाइंट बशीरपुरा जालंधर के पास चेकिंग कर रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस को विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में अवैध हथियार, शराब व नशीली दवाएं बेच रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने ज़ब एक क्रेटा कार को जांच के लिए रोका तो उसमें से करोड़ो रूपये बरामद हुए।       पुलिस ने उसी समय होशियारपुर के रहने वाले पुनीत सूद उर्फ गांधी पुत्र राज देव को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा आरोपी हवाला राशि की डिलवरी देने के लिए के जा रहा था कि चेकिंग दौरान पुलिस के हत्थे चड़ गया। आरोपी से 2,93,05,800 रुपये, 3100 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफआईआर 178 दिनांक 21-07-2024 के तहत 21,22,27-ए एनडीपीएस एक्ट, 61/1/14 एक्साइज एक्ट, 25/27 (1)/54/59 आर्म्स एक्ट, पीएस न्यू बारादरी जालंधर के तहत मामला दर्ज किया है।       ज्वाइंट सीपी ने कहा कि आरोपी के संबंध का पता लगाया जा रहा है कि उसने हवाला का पैसा कहां से इकट्ठा किया और कहां पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। ऐसे मामलों में कानून अपना काम सख़्ती से करेगा।

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *